चेन्नई को IT hubs के नाम से भी जाना जाता है। चेन्नई में एड्मिशन लेने की सोच रहे है तो आप को चेन्नई के बेस्ट कॉलेजेस को देखना और समझना पढ़ेगा। बीटेक करने के लिए कुछ ऐसे बेस्ट कॉलेजेस है जो आपको अच्छा पालसेमेन्ट भी देंगे और आपका कैरियर भी सेट कर देगी। तो आइये जानते है टॉप 10 कुछ बेस्ट कॉलेजेस (Top 10 Engineering colleges in Chennai,Best Engineering Colleges in Chennai, Top 10 Engineering Colleges in Chennai based on placement सारी डिटेल।
Top 10 Engineering colleges in Chennai चेन्नई के बेस्ट 10 इंजीनियरिंग कॉलेजेस
चेन्नई के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज ने प्लेसमेंट में लम्बी छलांग मरी है। कोरोना के वक़्त में बेरोज़गारी बढ़ने से कॉलेजेस से यह डिसिज़न लिया जिससे 10 फीसदी से 20 फीसदी का उझाल आया है। कोरोना के बाद से पालसेमेन्ट की प्रतिक्रिया को कॉलेज कैंपस में न जेक बल्कि ऑनलाइन कर दिया गया है। जिससे ज़्यादा से ज़्यादा स्टूडेंट्स को फायदा पंहुचा है। चेन्नई के टॉप कॉलेजेस में अड्मिशन लेने के लिए आपको entrance exam qualify करना होगा। टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होते है जिनमे से JEE Main, HITSEEE, SAEEE, TANCET, GATE and VTUEEE पहले entrance exam देना होगा करना उसके बाद काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया होगी।
Best Engineering Colleges in Chennai
एड्मिसन लेने के लिए स्टूडेंट्स को एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग की की जांच करनी होगी। (एनआईआरएफ) कॉलेजों को रैंक करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा अपनाई गई एक पद्धति है। यूनिवर्सिटीज की रैंक को चुनने के लिए उनके पैरामीटर को देखना होगा। जिसमे शिक्षण, शिक्षण और संसाधन (टीएलआर), स्नातक परिणाम (जीओ), आउटरीच, समावेशिता, अनुसंधान उत्पादकता, आईपीआर (आरपीआईआई), समावेशिता और धारणा (पीआर ) के आधार पर रैंक किया गया है।
Top 10 Engineering Colleges in Chennai based on placement-
1. आईआईटी – मद्रास (IIT Madras – Indian Institute of Technology Madras)
यह चेन्नई के टॉप कॉलेज के फर्स्ट रैंक पे है। 1959 में इसकी स्थापना हुई, यह internationally शिक्षा उद्यमिता और नवीन अनुसंधान में प्रशंसित संस्थान है। यह कॉलेज गवर्नमेंट बेस्ड है। इसमें बी.टेक के लिए 10 कोर्सेस है।
Fees- 2 लाख – 2.5 लाख सालाना
Exam– JEE Mains , JEEAdvanced
Eligibility– क्लास 12 में 60%, SC/ST/PD के लिए 5% की छूट
कैसे करे Apply
- ऑफिसियल वेबसाइट www.iitm.ac.in पर विजिट करे।
- अपने कोर्स को सेलेक्ट करे और Apply पर क्लिक करे
- लॉगिन करके एप्लीकेशन को फिल करे
- अपनी एजुकेशन फिल करे
- एप्लीकेशन फीस भरे और submit करे
2. अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University)
चेन्नई के बेस्ट कॉलेजेस में से एक अन्ना यूनिवर्सिटी है। UGC approved है। 1978 में स्तथापना हुई थी। अन्ना यूनिवर्सिटी का नाम तमिल नाडु के फोर्मर चीफ मिनिस्टर डॉ. सी.एन.अन्नादुराई के नाम पे रखा गया है। अन्ना यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एजुकेशन में हाईएस्ट रैंक पे है। जिसमे 29 UG कोर्सेज और 90 PG कोर्सेज है।
Fees– 50,000 – 55,000 सालाना
Exam– TNEA एग्जाम /JEE Main
Eligibility– क्लास 12 में 50% होना चाहिए. केमिस्ट्री, मैथमैटिक्स, फिजिक्स में 50 % होना चाहिए।
Apply– अन्ना यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करे। https://www.annauniv.edu/
3. एसआर ऍम यूनिवर्सिटी (SRM Institute of Science and Technology)
एसआर ऍम यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट कॉलेज है। जिसके स्थापना T.R Paarivendhar ने 1985 में की थी। B.tech के 54 कोर्सेज है। 2024 में QS World University Rankings के तहत इसको 271-280 रैंक मिला है।
Exam– JEE Main, SRMJEEE
Fees– 2,50,000 – 4,50,000 लाख सालाना
Apply– SRM की ऑफिसियल वेबसाइट पे अप्लाई करे https://applications.srmist.edu.in/btech
4. University of Madras
सन 1839 में मद्रास यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी। यूनिवर्सिटी के अंदर कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज होते है। जिसमे इनजीनीरिंग, साइंस, कॉमर्स, लॉ,मैनेजमेंट, कंप्यूटर आपल्लिकंट्स, मेडिसिन कोर्सेस आते है। हर कोर्स की अलग अलग फीस होती है जो की 1000 से 3355500 तक जाती है।
Fees– 30000- 70000 सालाना
Eligibility- (10 + 2) 50%
Courses– इसमें एम्टेक के लिए 15 कोर्सेज है
Exam– TANCET
5. SIMATS Chennai -Saveetha Institute of Medical and Technical Sciences
सवीता कॉलेज की स्थापना सन 2005 में हुई थी। यह एक प्राइवेट कॉलेज है। NAAC से मान्यता प्राप्त है। इसके चेयरमैन डॉ. NV Veerain है। इसमें बीटेक के 19 कोर्सेज है।
Fees- 30000 से 70000 सालाना
Eligibility-10 + 2 में 50% होना चाहिए।
Exam– JEE Main
Apply- ऑफिसियल वेबसाइट https://www.saveetha.com/ पे विजिट करे।
6. सत्यबामा यूनिवर्सिटी (Sathyabama University)
सत्यबामा यूनिवर्सिटी चेन्नई के बेस्ट बीटेक कॉलेजेस में से एक है। यह यूनिवर्सिटी 1987 में स्थापित हुई थी। इसको 1956 में sec 3 के UGC Act की मान्यता मिली थी। इसके अंदर बायोकैमिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कोर्सेज होते है।
कोर्सेज– बीटेक के 28 कोर्सेज है।
Fees– ₹1.12 लाख – ₹2.60 लाख सालाना
Exam – JEE Main/ SAEEE
Apply – ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे – https://admissions.sathyabama.ac.in/engineering-college-admission-2024/index.php?utm_source=Careers360_777MF_adscampaign_2024
7. राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज (Rajalakshmi Engineering College)
राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज एना यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड है। यह यूनिवर्सिटी 1997 में स्थापित हुई थी। प्राइवेट बेस्ड कॉलेज है। NAAC ‘A’ से सर्टिफाइड है। बीटेक के लिए अच्छा कॉलेज है। इसमें बीटेक के 19 कोर्सेज है।
Fees- 2 लाख सालाना
Eligibility- इसमें 50 % रहना अनिवार्य है।
Exam– TNEA exam/ JEE main
Apply- ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करे
https://www.rajalakshmi.org/admission-application-forms.php
8. वेल टेक चेन्नई (Vel Tech Rangarajan Dr. Sagunthala R & D Institute of Science and Technology)
वेल टेक यूनिवर्सिटी को UGC और MHRD से मान्यता प्राप्त है। इसमें कई प्रकार के UG और PG कोर्सेज है जिसमे से मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी, लॉ, डॉक्टरल डोमेन्स कोर्सेज है। इस यूनिवर्सिटी को पुरे दुनिया में 390 इंस्टिट्यूट से टाई अप मिला है। जिसमे अलग अलग तरह के कोर्सेज मौजूद है। जिसमे से केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ,एरनौतिकल कोर्सेज मौजूद है।
Fees- 2.50 लाख सालाना
Eligibility- 10 + 2 में PCM होना ज़रूरी है।
Exam– VTUEEE
Apply- ऑफिसियल वेबसाइट https://www.veltech.edu.in/vel-tech-profile/ पे विजिट करे।
9. B.S. Abdur Rahman Crescent Institute of Science and Technology
B.S. Abdur Rahman ने इस इंस्टिट्यूट की स्थापना सन 1984 में की थी। यह प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। Courses- इसमें बीटेक के लिए 15 कोर्सेज है। इंडिया के इंजीनियरिंग कॉलेजेस में 102 नंबर पे है इसकी रैंकिंग।
Fees– 87,500- 1,75,000 सालाना
Eligibility- (10 + 2) 50% PCM के साथ
Courses– इसमें बीटेक के लिए 15 कोर्सेज है
Exam– JEE Main/ CIEAT
Apply- ऑफिसियल वेबसाइट https://crescent.education/undergraduate-programmes/#ele पर विजिट करे
10. Hindusthan Institute of Technology and Science
KCG Verghese द्वारा इस कॉलेज की स्थापना हुई। आज से 39 इयर्स पहले 1985 में इसको बनाया गया था। UGC और NAAC द्वारा इसको मान्यता मिली है। इसमें बीटेक के लिए 15 कोर्सेज है।
Fees- 201000 – 385000 सालाना
Eligibility- (10 + 2) 50% PCM के साथ
Courses– इसमें बीटेक के लिए 15 कोर्सेज है
Exam– HITSEEE
Apply-ऑफिसियल वेबसाइट पे https://hindustanuniv.ac.in/undergraduate-degree/ पर क्लिक करे।