भारत की राजधानी दिल्ली जैसे शहर में हर मोनुमेंट्स में आपको भीड़ का सामना करना पड़ेगा। अगर किसी का फ़ोन खो जाए तो मिलना न मुमकिन सा हो जाता है। क्युकी इसके लिए पॉइले कम्प्लेन करवाओ, सिम बंद करवाओ यह सब का झमेला झेलना पड़ता है। लेकिन जामा मस्जिद में खोए हुए iPhone 13 और Xiaomi Civi 2 खोने के बाद एक ऐसी ट्रिक से फ़ोन मिलने से सोशल मीडिया पे छा गया। जानिए आखिर क्या है वो ट्रिक जिसकी मदद से आप भी अपने मोबाइल फ़ोन वापस पा सकते है।
दिल्ली के मशहूर जमा मस्जिद में हर जगह से लोगो की भीड़ देखने को मिलती है। चाँदनी चौक में मौजूद जामा मस्जिद पटना से आए एक फॅमिली घूमने के लिए आई थी। कंटेंट क्रिएटर शाहरुख़ ने बताया की पिछले साल जब वो रमजान इफ्तार करने जामा मस्जिद गए थे तो उनके 2 फ़ोन चोरी हो गए थे। उनके पास iPhone 13 और Xiaomi Civi 2 फ़ोन था लेकिन बाहर निकलने पे उनके बैग में फ़ोन नहीं था। उन्होंने पूरी कहानी सोशल मीडिया पे शेयर करते हुए बताया की रमजान इफ्तार के दौरान जामा मस्जिद में बहुत भीड़ रहती है उसी बिच मैं और मेरी वाइफ जामा मस्जिद अफ्तार करने के लिए गए। हमारे पास 3 फ़ोन थे, उसे साइड बैग में रखा था, साइड बैग में जंजीर वाली जेबे थी।
Last Year,
My Apple iPhone 13 got stolen from Jama Masjid, New Delhi.Here is how I got it back.
A Story of Hope, Patience & A Little bit of Luck. 👇 pic.twitter.com/GaLPXtoiiz
— Tech Star Shahrukh (@techstarsrk) April 22, 2024
उन्हीने आगे बताया की” मुझे नहीं मालूम था की इतनी बड़ी आफत आ जाएगी। मैंने नहीं सोचा था की कोई इतना होशियारी से बैग खोल कर मोबाइल की चोरी कर लेंगा
चोरी हुआ मोबाइल दिमाग लगाके ढूंढ डाला
मुझे लगा की मेरा मोबाइल अब नहीं मिलेगा लेकिन (Shutdown Confirmation) फीचर्स के कारण on रहा। और इसी फीचर्स की वजह से फ़ोन ढूंढने में आसानी हुई। क्युकी (Shutdown Confirmation) फीचर्स ने फ़ोन को चालू रखा। क्युकी जब कोई फ़ोन को बंद करना चाहता है तो उसे पासवर्ड की ज़रुरत पड़ती है। फिर शाहरुख़ ने (Find My Device) फ़ंक्शन का इस्तेमाल किया जिससे आपको यह पता चल जाएगा की आपके फ़ोन की लोकेशन क्या है। जिससे उस फ़ोन की लोकेशन जामा मस्जिद के गेट नंबर 2 के पास से पाया गया।
अपनाए यह टिप्स
शाहरुख़ की यह कहानी हमें यह सबक़ देती है की भीड़ वाली जगह में सतर्क होकर अपनी चीज़ो का ख्याल करे। कोशिश कीजिये की भीड़ वाली जगह में महंगे सामान न ले जाए जिससे उसका खोने का खतरा काम रहे। अगर आपका मोबाइल ऑन है तो इसे पाना आसान हो सकता है। अपने मोबाइल में “शटडाउन कंफर्मेशन” सुविधा को इनेबल कर के रखिये।
Xiaomi क्लाउड का यूज करके शाहरुख़ ने अपने मोबाइल को ट्रैक कर लिया। जैसे ही प्ले साउंड ऑन हुआ मोबाइल मस्जिद के अंदर ही बोलने लगा। जिसे चोर इस फीचर को बंद नहीं कर सकता था।
सौरव श्रीवास्तव नाम के एक शख्स का फ़ोन आया और उसने शाहरुख़ को अपना फ़ोन मस्जिद के गेट नंबर 2 के पास से ले जाने को कहा। दोनों की जब मुलाक़ात हुई तो सौरव ने बताया की शाहरुख़ का मोबाइल उन्हें ज़मीन पर से मिला था।
शाहरुख़ का यह ट्वीट 154,000 से ज़्यादा बार देखा गया और वायरल हो गया। जिसको लेकर लोगो ने ढेरो कमेंट किये और अपनी अपनी राय साँझा किया। किसी ने बीवी पे कमेंट कर के मज़ाक किया तो किसी ने चोर को आगह करने वाली ट्रिक को छुपाने का सुझाव दिया।