RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024 Time and Date

राजिस्थान बोर्ड द्वारा क्लास 10 और 12 के नतीजे की डेट आ चुकी है। राजिस्थान बोर्ड से एग्जाम देने वाले छात्रों का इंतज़ार अब खतम होने वाला है। जी है, यह खबर उन लोगो के लिए है जो राजिस्थान से 10 और 12 का एग्जाम देके रिजल्ट का इंतेज़ार कर रहे है। अब वो जल्द ही अपने परिणाम जल्द ही देख सकते है। इस बार किस तरह से राजिस्थान बोर्ड ने प्रतिक्रिया बनाई है। और किस तरहा से रिजल्ट को चेक कर सकते है साड़ी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी। जानिए रिजल्ट की डेट, पहले किसका रिजल्ट आउट होगा, मार्क्स रेंज, कहा चेक करे रिजल्ट?

RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024 Time and Date

राजिस्थान बोर्ड ने रिजल्ट की डेट आउट कर दी है। 10वि और 12वि बोर्ड का परिणाम 16 से 20 मई के बीच आ सकता है। स्टूडेंट को इस दते के बिच में ऑफिसियल वेबसाइट पे चेक करना पड़ेगा। राजिस्थान बोर्ड़ की ऑफिसियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

आरबीएससी अलग अलग आउट करेगा रिजल्ट

आरबीएससी अपने रिजल्ट कई हिस्सों में आउट करेगा। पहले चरण में 10 वि का रिजल्ट आउट करेगा और दूसरे चरण में 12 वि का। वही 12 वि के अलग अलग स्ट्रीम के रिजल्ट अलग अलग हो कर आउट होंगे। सबसे पहल साइंस उसके बाद कॉमर्स और तीसरे नंबर पर आर्ट्स।

आरबीएससी कुछ ख़ास जानकारी :

1 बोर्ड़ का नाम- बोर्ड़ ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन,राजिस्थान
2 परीक्षा का नाम- आरबीएससी 10 / 12
3 एग्जाम मोड-
4 ऑफिसियल वेबसाइट- rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in

कैसे चेक करे रिजल्ट?

1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पैर लोइन करे।
2 क्लास 10 / 12 पर क्लिक करे।
3 रोल नंबर डाले।
4 रिजल्ट सामने होगा। मैसेज

SMS के ज़रिये कैसे देखे रिजल्ट?

1 मैसेज ओपन करे।
2 क्लास 10/12 चूसे करे
3 दिए गए नंबर पर भेज दे – 5676750 / 56263
*क्लास 12 के लिए
कला परिणाम – RJ12A <स्पेस> रोल नंबर दिए गए नंबर पे भेज दे।
साइंस परिणाम -RJ12S <स्पेस> रोल नंबर दिए गए नंबर पे भेज दे।
कॉमर्स परिणाम- RJ12C <स्पेस> रोल नंबर दिए गए नंबर पे भेज दे।

Leave a Comment