पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने क्लास 8th और 12th का रिजल्ट जारी करने की डेट बता दी है। जहा स्टूडेंट्स को काफी टाइम से इंतज़ार था वही यह इंतज़ार अब ख़तम होने जा रहा है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पे उपडेट करते हुए रिजल्ट की डेट और टाइमिंग की घोषणा कर दी है। जानिए किस टाइम और किस दिन आएगा रिजल्ट।
PSEB 8th, 12th result 2024 Update: ख़तम हुआ इंतज़ार पंजाब बोर्ड ने जारी किया 8th और 12th का रिजल्ट
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने अब पूरी तैयारी के साथ रिजल्ट को आउट करने की अपडेट कर ली है। 30 अप्रैल यानि आज शाम 4 बजे पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट pseb.ac.in पे जाकर इस जानकरी को प्राप्त कर सकते है। पंजाब बोर्ड के एग्जाम में 3 से ज़्यादा छात्रों ने एग्जाम दिया था। जिसका इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के एग्जाम 13 फरवरी से 30 मार्च तक हुआ था। जिसका नतीजा 30 अप्रैल शाम 4 बजे आएगा। रिजल्ट आउट होने के बाद 1 मई को मार्कशीट चेक कर सकते है।
क्या क्या डिटेल देनी होगी रिजल्ट देखने में
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रशन नंबर
- छात्र/छात्रा का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- स्कूल/डिस्ट्रिक्ट
- स्ट्रीम
- सेट
- केटेगरी
कैसे देखे रिजल्ट
step1. सबसे पहले पंजाब बोर्ड (PSEB) की ऑफिसियल वेबसाइट pseb.ac.in को ओपन करे
step 2. होम पेज के Result link पर क्लिक करे
step 3 पंजाब बोर्ड क्लास 8 या क्लास 12 रिजल्ट्स को सेलेक्ट करे।
step 4 रोल नंबर और नाम को भरे
step 5 “view result ” के बटन को दबाए
step 6 पंजाब बोर्ड के क्लास 8 या क्लास 12 के रिजल्ट आपके सामने होंगे।
step 7 इसको सेव या कॉपी, या डाउनलोड कर सकते है।
जानिए क्या है क्लास 8th का ग्रेडिंग सिस्टम
मार्क्स रेंज श्रेणी
>90 TO <=100 A+
>80 TO <=90 A
>70 TO <=80 B+
>60 TO <=70 B
>50 TO <=60 C+
>40 TO <=50 C
>01 TO <=40 D