सोनी टी वि पे आ रहा श्रीमद रामायण जो एक भारतीय पौराणिक धरावाहिक है। खबर आ रही है की जिस शो को डयरेक्टर सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने करोड़ो रूपए लगा के तैयार किया। वो जल्द ही बंद होने के कगार पे है। आखिर क्या वजह है की इतना महंगा शो बंद होने वाला है ? जानिए इस पोस्ट में।
Mythological shrimad ramayan tv serial to go off air soon: जिस सेट पे लगाया 100 करोड़ जल्द ही बंद होने की खबर
1 जनवरी में सोनी टी वी पे शुरू हुआ भारतीय पौराणिक धरावाहिक पे आधारित श्रीमद रामायण लोगो के बिच ज़्यादा नहीं चल पाया। इस शू को बनाने के लिए मुंबई से दूर सेट को बनाया गया था। जिसमे डिरेक्टर सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने करोड़ो पैसे लगा के तैयार किया था। लेकिन ott प्लेटफार्म पे इस शो ने टी आरपी नहीं बटोरी। इस शो की रेटिंग 0.6 बताई जा रही है। जो एक पॉपुलर शो होने के लिए बहुत कम मानी जाती है।
IPL ने किया धारावाहिक को पस्त
अभी IPL सीजन चल रहा है। जिसकी वजहा से सारे धारावाहिको की टी आर पि काम होती जा रहे है। आईपीएल सीजन के चलते अभी सारे फैंस ipl को देखने में लगे है इसकी वजह से श्रीमद रामायण जैसे धारावाहिक पेभी असर पड़ा है।
This scene with chaupai indeed gave me goosebumps, woahh what a scene hanumanji ‘s entry in lanka 🙏#ShrimadRamayan #ShrimadRamayanOnSonyTV pic.twitter.com/F4weF0L8Cx
— Aashi🇮🇳아시 (@AashiZin) May 1, 2024
क्या कहा सीरियल के राम ने
श्रीमद रामायण की ऑफ एयर की खबर सुनके सीरियल के अभिनेता सुजय रेउ जिन्होंने राम का किरदार निभाया है चित के दौरान पता चला की अभी उन्हें भी इस खबर को लेकर कोई खास न्यूज़ नहीं मिली है। सुजय रेउ ने सीरियल के बचे हुए एपिसोड की बात बताते हुए कहते है की अभी कई एपिसोड की शूटिंग चल रहे है। जिसके चलते जून में इस सीरियल को बंद होने की खबर पेमें अभी कुछ नहीं कह सकता।
न दे अफवाहों पे धयान
डिरेक्टर सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने कई सुपरहिट शो पेश किये है. जिसमे से एक “शिव शक्ति” जैसा सुपरहिट शो आया था। शो के राम “सुजय रेउ” अफवाहों पे धयान देने को किया है मना। उन्होंने आने वाले एपिसोड का भी खुलासा करते हुए बताया की अभी सूर्याकांड शुरू होने वाला है। अभी इस सीरियल में बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। जिसके लिए फैंस को इस सीरियल में बने रहना होगा। और हमारा साथ देना होगा।