Cheteshwar Pujara Double Century: रणजी में पुजारा ने जड़ा दोहरा शतक, क्या इंडियन टीम में होगी वापसी?

Cheteshwar Pujara Double Century: भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा इन दिन इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के टेस्ट मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला था। हाल ही में उन्होंने झारखंड के खिलाफ सौराष्ट्र की तरफ से दोहरा शतक ठोंक दिया है, जिसके बाद वे चर्चा में आ गए हैं। पुजारा की यह धुआंधार पारी आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा है, जिनकी वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था।

रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच सौराष्ट्र बनाम झारखंड में सौराष्ट्र की टीम से 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने द्विशतकीय पारी खेली। उन्होंने मैच के तीसरे दिन लंच तक 67.04 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बना डाले, जिसमें पुजारा ने 29 चौके लगाए। हालांकि, पुजारा अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं।

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद बाहर हुए थे पुजारा

टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले की तैयारी करने के लिए वे पहले से ही इंग्लैंड चले गए थे। तैयारी के बाद भी वे कुछ खास प्रदर्शन दिखा नहीं पाए, जिसके चलते इंडियन टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडियन टीम में उनका चयन नहीं किया गया। उसके बाद से चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17वीं डबल सेंचुरी (Cheteshwar Pujara Double Century)

चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। आज तक इतने दोहरे शतक कोई बल्लेबाज नहीं लगा पाया है। इस लिस्ट में 13 दोहरे शतक लगाने वाले कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं, जो पुजारा से 4 दोहरे शतक पीछे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में पुजारा छठे नंबर पर आते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए होना है टीम का ऐलान

बहुत जल्द इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। ऐसे समय में चेतेश्वर पुजारा ने रणजी मैच में दोहरा शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। इंडियन टीम में पुजारा के लिए दरवाजे खुलते हैं या नहीं, यह तो टीम के ऐलान के बाद पता चलेगा, लेकिन उनके दोहरे शतक ने इंडियन टीम का दरवाजा जोरदार तरीके से खटखटाया है।

Leave a Comment