CBSE 10 and 12 Board Result 2024- जानिये CBSE के 10 और 12 क्लास के नतीजे

क्लास 10th और 12th के स्टूडेंट्स के एक बड़ी खबर है। अब इनका रेसल्ट का इंतज़ार ख़तम होने वाला है। सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) का रिजल्ट देखने के लिए इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कई तरह की जानकारी दे है जिससे आप को रिजल्ट देखने में परेशानी नहीं देखने को मिलेगी। जानिए आखिर कब खतम होगा इंतज़ार।

CBSE 10 and 12 Board Result 2024- जानिये CBSE के 10 और 12 क्लास के नतीजे

CBSE द्वारा रिजल्ट को खोषित करने की प्रतिक्रिया को थोड़ा अपडेट किया गया है। करीब 39 लाख बच्चो ने इस बार परीक्षा बैढे थे। अब वो घडी आ गई है जिससे इंतज़ार ख़तम होने की कगार पे है। सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) का रिजल्ट की डेट 20 मई तक बताई जा रही है। बोर्ड ने कई तरहा से रिजल्ट को देखने की प्रतिक्रिया बनाई है। जिससे स्टूडेंट गाओ और शहर में रहके आसानी से रिजल्ट देख सकते है। CBSE ने डिजिलॉकर के पोर्टल को भी शेयर किया है। जिससे स्टूडेंट अपनी मार्क शीट को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

 

जानिए किस किस तरह से आप देख सकते है रिजल्ट –

1. Official Website पे चैक करे।
सबसे पहला CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ और cbse.gov.in पे चेक कर सकते है। लेकिन कभी अभी रिजल्ट डिक्लेअर होने के फ़ौरन बाद कई स्टूडेंट्स का पोर्टल पे एक्टिव रहने से वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है। ऐसे में CBSE दूसरा तरीक़ा भी बताया है।

  • कैसे करे चेक?
  • CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ और cbse.gov.in पर जाइये।
  • Result के ऑप्शन पे क्लिक करे।
  • (Class 10) (Class 12) अपने क्लास को क्लिक करे।
  • (Class 10) रोल नंबर, (Class 12) रोल नंबर टाइप करे।
  • रिजल्ट आपके सामने होगा।

2. SMS के ज़रिये भी कर सकते है चेक।
जी है अब उन बच्चो को साइबर कैफ़े जाने की ज़रुरत नहीं है। बल्कि जिनके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है वो बच्चे भी अब अपने कीपैड वाले फ़ोन से भी रिजल्ट को चेक कर सकते है।

कैसे करे चेक?

आप कोई भी फ़ोन ले लीजिये। इसमें इंटरनेट की ज़रूरत नहीं है।

  • मैसेज बॉक्स में जाकर यह मैसेज टाइप करे। (
  • Class 10) रोल नंबर, (Class 12) रोल नंबर,
  • मैसेज को 56263 पे भेज दे।
  • आपके नंबर पे मैसेज के ज़रिये आपका मार्क्स आ जाएगा।

Leave a Comment