Caanes Film Festival 2024- जानिए इस बार इंडिया के लिए क्यों है खास कांस फिल्म फेस्टिवल

77 वा कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरआत ज़ोर शोर से हो रही है। इसे देखने के लिए सिर्फ कुछ ही पल रह गए है। फ्रांस में होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल न सिर्फ इंटेरनेशनल फेमस है बल्कि इंडिया के लिए भी काफी खास है यह। इस साल इंडिया की भी फिल्मो ने इसमें भाग लिया है। आइये जानते है कब और कैसे शुरू हो रहा है कांस फिल्म फेस्टिवल की सारी जानकारी इस पोस्ट में।

 

कहा देख सकते है इसे?

कांस फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के कांन्स में आयोजित है रहा है। यह आयोजन 14 मई से 25 मई तक चलेगा। रेड कारपेट पे चलती हुई इंटरनेशनल हसीनाओ को अलग अलग ड्रेस में देखने के लिए हर आंखे बेताब रहती है। मीडिया बरात लगी होती है। रेड कारपेट पे मौजूद हर हिरोइन एक अलग अवतार में आती है जिसकी तस्वीर लेने के लिए मीडिया वाले अपने कैमेरे को चमकाते हुए देखते है। कांस फिल्म फेटिवल को फ्रांस के टेलीविज़न पर होगा। लेकिन इंटरनेशनल फैंस के लिए इसे यूट्यूब पे लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। कांस को Brut के ज़रिये से भी टेलीकास्ट किया जाएगा।

कोन इंडियन आएगी नज़र?

न्यूज़ के ज़रिये से सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राए बच्चन का आ रहा है। इनको पहले भी कांस फिल्म फेस्टिवल में देखा गया है। साथ ही आलिया भट्ट, उर्वशी रौतेला, अदिति राव हैदरी, और शोभिता धूलिपाला का नाम भी सामने आ रहा है।

इंडिया की किस फिल्म को मिली जगह?

इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में 12 इंडियन फिल्मो की स्क्रीनिंग होगी। कई फिल्मो का नाम भी सामने आ रहा है तो कई फिल्मे ऐसी भी है जो कांस फिल्म फेस्टिवल में धमाका मचाने वाली है।

Leave a Comment

Exit mobile version